प्रिय नेताजी, विविधता हमारे देश की खूबसूरती है, इसे तबाह करने की कोशिश ना करें


अभी हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली में कहा कि इस देश से बुद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ सभी घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा।

क्या बुद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ देश में सभी लोग घुसपैठी हैं? जब किसी और धर्म के लोग भाजपा को कुछ बोलते हैं तो कहा जाता है कि वो राष्ट्रद्रोही हैं। लेकिन ये क्यों? क्या भाजपा ने राष्ट्रीयता का सर्टिफिकेट देने का ठेका ले रखा है? क्या भारत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जागीर है?

अमित शाह एक पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्हें वोट लेना है इसका मतलब ये तो नहीं कि, वो कुछ भी बोल दें। भारत, हिंदुस्तान और इंडिया, इसकी खूबसूरती ही यही है कि यहाँ अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं। और जब हम किसी की खूबसूरती को छिनने की कोशिश करते हैं तो वो कश्मीर बन जाती है। ये तो आपको भी मालूम है कि आप कश्मीर पर राज कर सकते हैं लेकिन कश्मीर के दिल में कभी नहीं। 

Comments

Popular posts from this blog

इस देश में जितना वक्त राजीव के साथ गुजारा है, उससे ज्यादा राजीव के बगैर गुजार चुकी हूं

हिमा दास "गोल्डन गर्ल" ने पोलैंड में लहराया तिरंगा

जिस देश में आयी थी वही याद रहा, हो के बेवा भी मुझे अपना पति याद रहा...