Posts

Showing posts from August, 2018

शुक्रिया माँ

Image
शुक्रिया माँ, हमें जन्म देने के लिए मौत के मुंह में जाकर हमें ज़िंदगी देने के लिए शुक्रिया माँ एक बेटी पैदा करने का हौसला रखने के लिए उसे दुनिया में जीने का हक़ देने के लिए शुक्रिया माँ माँ, आप ईश्वर की रूप हैं इस जालिम दुनिया की बारे में मालूम था ना आपको फिर भी हमें लड़ने के लिए पैदा करने के लिए शुक्रिया माँ आप जानती थी ना कि आपकी फूल सी औलाद इस दुनिया में मरोड़ दी जाएगी फिर भी आपने उसे कांटा बनाने के लिए जन्म दिया शुक्रिया माँ माँ, आप एक बेटी की फिक्र कर सकती हैं और जब वो बहू बन जाएगी, फिर माँ, फिर उसे आप जैसा बनना पड़ेगा और मैं आप जैसा कभी नहीं बन सकती, क्योंकि माँ, आप तो महान हैं... शुक्रिया माँ, हमें ज़िंदगी देने के लिए बहुत शुक्रिया ...!!!

इश्क़ की खुशबू

Image
आज फिर वो बरसात हुई, आज फिर तुम मुझे  बहुत याद आए, ऐसा लगा हवा तुझे छूकर आई, आज दिल ने फिर तेरा एहसास किया, ऐसा लगा आंधियां तेरा पैगाम लाई, जैसे तूने मुझे आवाज लगाई, आज फिर वो बरसात हुई, आज फिर तुम मुझे बहुत याद आए। ऐसा लगा आज फिर तुम मुस्कुराए, दिल में फिर हलचल हुई, ऐसा लगा तुम्हें मेरी याद आई, जैसे हमारी इश्क़ की खुशबू आई, आज फिर वो बरसात हुई, आज फिर तुम मुझे  बहुत याद आए। आज फिर मेरी नींद टूटी, आज फिर मेरी जान निकल गई, आज फिर वो बरसात हुई, आज फिर तुम मुझे  बहुत याद आए । आज फिर वो बरसात हुई, आज फिर तुम मुझे  बहुत याद आए ॥ #इश्क़ #मेराइश्क़ #खुशबू #मोहब्बत

मां की कोख

"मां, आपकी कोख से तो बच गई लेकिन इस दुनिया से नहीं" आपकी कोख इस दुनिया से ज्यादा सुरक्षित है मां वहां मुझे किसी से डर नहीं लगा था मां वहां कोई मुझे परेशान नहीं किया था मां मां, इस दुनिया ने मुझे ऐसे नोचा, जैसे किसी मरे जानवर को बाज मां, मुझे आप बहुत याद आई थी, मैं बहुत चिल्लाई थी किसी ने मेरी आवाज नहीं सुनी मां पूरी दुनिया नींद में थी और मैं हमेशा के लिए सो गई मां # rapeinindia   # Stoprape

वो कहावत तो सुनी होगी ना, चिराग तले अंधेरा

Image

हमें लड़ना होगा मेरी बहनों..

हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, बालिका आवास नाम की उस जगह से जहाँ तुम्हारे चीख की तड़पती आवाज दफ़न है हमें लड़ना होगा... हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, उन जालिमों से जिनके अन्दर की आत्मा मर चुकी है, सड़ चुकी है, तबाह हो चुकी है उस शैतानी हंसी से लड़ना होगा, जो सत्ता के नशे ने दी है हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, उन जालिमों से, जिन्होंने हमारी कई बहनों की रूह पर कब्जा कर रखा है हमें लड़ना होगा.... हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, उन दीवारों से, उस छत से जिसने तुम्हारी आवाज को रोक रखा था उन खिड़की-दरवाजों से लड़ना होगा, जो कभी तुम्हारी आवाज को बाहर नहीं आने दी हमें लड़ना होगा... हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, उस मां के खून भरे आंसू के लिए जो वो अपनी बेटी के लिए महसूस कर रही है हमें लड़ना होगा उस उजाले से जो तुम्हें देखते ही अँधेरे में बदल जाती थी हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, उस जज, उस वकील से जो हमसे हमारी तबाही पूछेंगे हमें लड़ना होगा मेरी बहनों, बिना औलाद वाली सरकार से हमें लड़ना होगा... इस लड़ाई में हमारा साथ देंगी... हमारी बहनों की तड़पती साँसे, मां की तड़पती दिल पिता का फटता कलेजा, भाई का बेबस आंसू इन फिजाओं में