Posts

Showing posts from July, 2019

#ENGvsNZ : ऐसा फाइनल जिसे सदियों याद रखा जाएगा

Image
 इंग्लैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता है। लॉर्ड्स में खेला गया यह मैच सुपर ओवर तक खिंचा और उसमें भी स्कोर बराबर हो गए। मगर ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण कप इंग्लैंड की झोली में चला गया। यह पहला मौक़ा है जब 23 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिला है। मैच में न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए, इंग्लैंड टीम पारी की अंतिम गेंद पर 241 रन पर ऑलआउट हुई। सुपर ओवर में भी दोनों टीम 15 रन बना सकीं, जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया। इग्लैंड ने यह मुक़ाबला जीत लिया क्योंकि नियमों के हिसाब से सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर हो जाने पर जीत उसकी होती है, जिसने अधिक बाउंड्रीज़ लगाई हों। इंग्लैंड ने सुपर ओवर में दो चौके लगाए थे जबकि न्यूज़ीलैंड की ओर से सिर्फ़ एक छक्का लगा था। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने नॉट आउट रहते हुए 84 अहम रन बनाए। न्यूज़

हिमा दास "गोल्डन गर्ल" ने पोलैंड में लहराया तिरंगा

Image
भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया है। विश्व जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर हिमा ने 200 मीटर में 23.65 सेकेंड का समय निकालकर सोने का तमगा अपने नाम किया। इससे पहले फ़िनलैंड के टैम्पेयर शहर में 18 साल की हिमा दास ने इतिहास रचते हुए आईएएएफ़ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त किया था। हिमा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। हिमा दस को गोल्डन गर्ल के अलावा "उड़न परी" के नाम से भी जानते हैं।  हिमा के स्वर्ण जीतने पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उन्हें बधाई दी। सोनोवाल ने कहा,‘‘असम की इस युवा खिलाड़ी ने अपनी सूची में एक और उपलब्धि को जोड़ लिया है। हिमा की उपलब्धियों ने राज्य के उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।’’ हिमा के घर में कुल 16 सदस्य हैं। घर की आर्थिक स्थिति ऐसी है कि बस अपने खाने-पीने की व्यवस्था हो जाती है। हिमा के कोच निपुण इस बारे में बता