शुक्रिया माँ
शुक्रिया माँ, हमें जन्म देने के लिए
मौत के मुंह में जाकर हमें ज़िंदगी देने के लिए
शुक्रिया माँ
एक बेटी पैदा करने का हौसला रखने के लिए
उसे दुनिया में जीने का हक़ देने के लिए
शुक्रिया माँ
माँ, आप ईश्वर की रूप हैं
इस जालिम दुनिया की बारे में मालूम था ना आपको
फिर भी हमें लड़ने के लिए पैदा करने के लिए
शुक्रिया माँ
आप जानती थी ना कि आपकी फूल सी औलाद
इस दुनिया में मरोड़ दी जाएगी
फिर भी आपने उसे कांटा बनाने के लिए जन्म दिया
शुक्रिया माँ
माँ, आप एक बेटी की फिक्र कर सकती हैं
और जब वो बहू बन जाएगी, फिर
माँ, फिर उसे आप जैसा बनना पड़ेगा
और मैं आप जैसा कभी नहीं बन सकती, क्योंकि
माँ, आप तो महान हैं...
शुक्रिया माँ, हमें ज़िंदगी देने के लिए
बहुत शुक्रिया ...!!!

Comments
Post a Comment