मां की कोख

"मां, आपकी कोख से तो बच गई लेकिन इस दुनिया से नहीं"
आपकी कोख इस दुनिया से ज्यादा सुरक्षित है मां
वहां मुझे किसी से डर नहीं लगा था मां
वहां कोई मुझे परेशान नहीं किया था मां
मां, इस दुनिया ने मुझे ऐसे नोचा, जैसे किसी मरे जानवर को बाज
मां, मुझे आप बहुत याद आई थी, मैं बहुत चिल्लाई थी
किसी ने मेरी आवाज नहीं सुनी मां
पूरी दुनिया नींद में थी और मैं हमेशा के लिए सो गई मां
#rapeinindia #Stoprape

Comments

Popular posts from this blog

इस देश में जितना वक्त राजीव के साथ गुजारा है, उससे ज्यादा राजीव के बगैर गुजार चुकी हूं

हिमा दास "गोल्डन गर्ल" ने पोलैंड में लहराया तिरंगा

जिस देश में आयी थी वही याद रहा, हो के बेवा भी मुझे अपना पति याद रहा...